लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन और आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माइक्रोफाइनेंस एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश (उपमा) छह नवंबर को होटल ताज में 8वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित करेगा। उपमा के चेयरमैन विवेक तिवारी ने मंगलवार को बताया कि अधिवेशन में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व उप-गवर्नर एमके जैन तथा सिडबी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. क्षत्रपति शिवाजी जैसे देश के शीर्ष वित्तीय विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि माइक्रोफाइनेंस संस्थान ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार, आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं। अधिवेशन में इस विषय पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी, जो उत्तर प्रदेश को 'उत्तम प्रदेश' बनाने में माइक्रो फाइनेंस की निर्णायक भूमिका को रेखांकित करेगी। उपमा के म...