मेरठ, जून 19 -- मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ का मध्यांचल तबादला हो गया। उनके स्थान पर सरदार गुरजीत सिंह को तैनाती मिली है। गुरजीत सिंह ने मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने बैठक कर अफसरों को उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्परता से समाधान कराने, फाल्ट अटेंड कर बाधित बिजली आपूर्ति को तत्परता से सुचारू कराने और उपभोक्ताओं को शेड्यूल के मुताबिक गुणवत्तायुक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा कि उपभोक्ता हित सर्वोपरि है। उपभोक्ताओं के मामले में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...