बलरामपुर, नवम्बर 12 -- बहराइच । एटीएम मशीन से गायब रुपए को लेकर मोहल्ला काजीपुरा निवासी इलाहाबाद बैंक के ग्राहक ने उपभोक्ता फोरम में नौ नवंबर 2013 को परिवाद दाखिल कर रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई थी। जिस पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए जिला उपभोक्ता आयोग ने इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबन्धक को ब्याज सहित रुपए लौटाने आदेश जारी किया है। बहराइच शहर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी मोहम्मद शमीम खान ने 29 दिसंबर 2007 को अपनी इलाहाबाद बैंक के एटीएम कार्ड से छावनी स्थित बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में इस्तेमाल कर पंद्रह हजार रुपए निकाले। लेकिन शमीम के खाते से रुपए कट गए और मशीन से रुपए नहीं निकले। बैंक को शिकायत करने व सात साल चक्कर काटने के बाद ग्राहक ने 11 फरवरी 2014 को उपभोक्ता आयोग में परिवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई। जहां जहां दोनों पक्षों की सुनवाई ...