हजारीबाग, जुलाई 4 -- हजारीबाग। जिला उपभोक्ता फोरम जाने वाले को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुराना नगर निगम भवन परिसर में निगम की जेसीबी, वॉटर टैंकर सहित अन्य वाहन पार्क की जाती हैं। इससे उपभोक्ता फोरम, बार एसोसिएशन और बाल कल्याण कार्यालय जाने वालों को कीचड़ और जलजमाव से होकर गुजरना पड़ रहा है। अधिवक्ता राणा राहुल प्रताप ने कहा कि वाहन खड़ा रहने की वजह से रास्ता संकरा हो जाता है। अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह, दिनेश कुमार, रमेश सिंह, बालेश्वर साव, रवि कुमार, शुक्ला तुर्री, अश्वनी कुमार, परमीत ओझा, विनय कुमार, सकीना रुपा कुमारी, रविंद्र गुप्ता, नीरज नारायण और मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर निगम जानबूझकर उपभोक्ता फोरम के गेट के पास अपनी गाड़ियों को पार्क करता है। अधिवक्ताओं ने नगर आयुक्त से इस पर संज्ञान लेने की मांग किया...