मधेपुरा, अप्रैल 24 -- आलमनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत मुख्यालय वार्ड 12 में एक बिजली उपभोक्ता पर बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रशांत कुमार ने थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। कनीय अभियंता ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर वद्यिुत कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित की गयी। टीम में कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन, सहायक अभियंता विजय कुमार, कनीय अभियंता प्रशांत कुमार, मानव बल राजेन्द्र मंडल, मो. अख्तर पंकज कुमार, दर्शन कुमार आदि शामिल थे। छापेमारी दल बुधवार की दोपहर बाद वार्ड 12 स्थित शिव मंदिर के पास एक आवासीय परिसर में पहुंची। उक्त परिसर में उपभोक्ता के नाम से वद्यिुत कनेक्शन था। बिजली बिल बकाया राशि 55,508 रुपये रहने के कारण साल 2014 के 30 जुलाई को वद्यिुत कनेक्शन वच्छि...