बगहा, दिसम्बर 22 -- नरकटियागंज, हिसं। नरकटियागंज प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत मधुबनी गांव निवासी रतन पटेल के विरुद्ध बिजली चोरी की एफआईआर को लेकर विवाद गहरा गया है। मामले में बिजली जेई राहुल कुमार सिंह ने रतन पटेल के विरुद्ध टोका फंसाकर बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जबकि श्री पटेल का कहना है कि वह वर्ष 2017 में रामनगर बिजली कार्यालय से कनेक्शन लेकर बिजली उपभोक्ता हैं और बिजली बिल का नियमित भुगतान भी कर रहा है। मामले में रतन पटेल ने प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष को आवेदन सौंप कर बिजली जेई पर रिश्वत मांगने और नहीं देने पर केस करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जेई ने 40 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगी। नहीं देने पर उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई...