उरई, नवम्बर 16 -- कोंच। कोंच तहसील क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। ताज़ा उदाहरण ग्राम कैलिया बुजुर्ग में देखने को मिला। यहां नए बिजली कनेक्शन धारक रीतू पत्नी चेतराम को विभाग की गलती का खामियाजा भारी-भरकम बिल के रूप में भुगतना पड़ा। रीतू ने एसडीएम ज्योति सिंह से शिकायत कर बताया कि उन्होंने 29 जुलाई 2025 को नया बिजली कनेक्शन लिया था, लेकिन विभाग ने उनके घर पुराने मीटर को ही लगा दिया, जिसमें पहले से 11349 यूनिट दर्ज थीं। इस लापरवाही का परिणाम यह हुआ कि उपभोक्ता के मोबाइल पर 68,333 का बिल मैसेज के रूप में भेज दिया गया। बिल देखकर रीतू के होश उड़ गए और वह तुरंत बिजली कार्यालय पहुंचीं, लेकिन वहां अधिकारियों ने उनकी समस्या सुनने के बजाय पूरा बिल जमा करने का ही दबाव बनाया। समस्या का समाधान न मिलने पर रीतू ने एसडी...