सहरसा, नवम्बर 25 -- कहरा। बनगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर-1 में आज भी कई उपभोक्ता बिजली पोल के अभाव में मजबूरीवश जुगाड़ तरीके से बिजली उपयोग करने को विवश हैं। नगर पंचायत में अपग्रेड होने के बाद भी स्थिति में अपेक्षित सुधार ना होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। बताया जाता है कि भगवती स्थान से डिहली बंगला जाने वाले मुख्य मार्ग पर अब तक बिजली पोल नहीं लगाए गए हैं, जिसके कारण उपभोक्ता असुरक्षित ढंग से बिजली का उपयोग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से पोल लगाने की गुहार लगाई, परंतु विभाग की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है। लगातार उपेक्षा से उपभोक्ता अब निराश और परेशान हैं। क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर विभाग से जल्द से जल्द बिजली पोल लगवाने और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने...