गोंडा, जुलाई 26 -- खरगूपुर, संवाददाता। खरगूपुर विद्युत उपकेंद्र द्वारा उपभोक्ता समाधान कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें एक लाख 70 हजार रुपए की वसूली की गई तथा दस बड़े बकायेदारों की विद्युत लाइन काटी गई। शनिवार को विशुनापुर बाजार में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ता कैंप का आयोजन किया गया। अवर अभियंता रवि कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त कैंप में ओटीएस के तहत उपभोक्ताओं को छूट प्रदान कर 30 उपभोक्ताओं से एक लाख 70 हजार रुपए वसूली की गई।वहीं दस बड़े बकायेदारों की विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। कैंप में कई उपभोक्ताओं के बिलों में गड़बड़ियों को ठीक किया गया।इस अवसर पर विद्युत कर्मी राहुल यादव,सुशील मौर्य,आसाराम मौर्य ऋतुपर्ण शुक्ला, राजकुमार तिवारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...