चाईबासा, दिसम्बर 25 -- चाईबासा, संवाददाता। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम राज्य उपभोक्ता आयोग के दिशा निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सदस्य देवश्री चौधरी, बार एसोसिएशन के सचिव फादर अगस्तीन कुल्लू समेत अधिवक्ता उपस्थित थे। आयोग के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने जागरूकता, आपसी समन्वय, त्वरित न्याय, समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम, उपभोक्ताओं के अधिकारों, कर्तव्यों एवं उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित विषयों पर चर्चा की। अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं को बताया कि उपभोक्ता किसी भी वस्तु या सेवा में त्रुटि या अनुचित व्यापार व्यवहार की स्थिति में जिला आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कार्यक्रम में उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा, शिकायत...