बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- बुलंदशहर, संवाददाता। शहर में डीएम रोड पर स्थित इंडियन बैंक में अगर आपका खाता है और वह तीन साल से बंद चल रहा है तो जल्द उसकी केवाईसी करवा लें। नहीं तो खाता बंद कर दिया जाएगा। इस संबंध में बैंक पर सूचना चस्पा की गई है। बैंक के शाखा प्रबंधक सीपी मीना ने बताया कि जिन उपभोक्ता के बैंक में खाते हैं, जिनमें पिछले काफी समय से कोई लेनदेन नहीं हो रहा। इनमें अधिकांश खाते जीरो बैलेंस वाले हैं। खातों में लेनदेन न होने पर संबंधित को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। खाते बंद करने से पूर्व खाताधारकों को केवाईसी कराने के लिए कहा है। यदि खातेधारक जल्द केवाईसी नहीं कराते हैं तो संबंधित खाता बंद कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...