जौनपुर, दिसम्बर 7 -- बदलापुर। बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत शनिवार को क्षेत्र के हकारपुर गांव में बिजली विभाग ने कैंप लगाकर 65 उपभोक्ताओं से सवा सात लाख रुपये की वसूली की गई। एसडीओ एसके सिंह ने बताया कि योजना के तहत कुल 65 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। जिनसे सवा सात लाख रुपए बकाए बिजली बिल की वसूली की गयी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेकर उपभोक्ता अपने बिल की अदायगी कर सकते है। इस अवसर पर जेई अनीश यादव, अंसार अहमद, पिंटू तिवारी, पंकज सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...