वाराणसी, मई 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार शाम करीब 7 बजे मैदागिन उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लॉगबुक और लोड पैनल देखा। विभिन्न फीडरों के माध्यम से की जा रही आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने सख्त निर्देश दिए की गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो, जो भी अनुरक्षण कार्य एक ही समय में पूरे कर लिये जाएं। एक ही दिन बार-बार शटडाउन लेकर आपूर्ति बाधित न की जाए। ऊर्जा मंत्री अचाक मैदागिन उपकेंद्र पहुंचे थे। इससे अफसरों में आपाधापी की स्थिति रही। वहीं, पूर्वांचल डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार ने भी रात करीब 8 बजे अचानक चौकाघाट उपकेंद्र का निरीक्षण किया। एमडी ने लॉगशीट देखी और शटडाउन इंट्री रजिस्टर की जांच की। जेई जमुना यादव से आपूर्ति व्य...