मैनपुरी, सितम्बर 13 -- स्मार्ट मीटर को लेकर फैली गलत फहमियों को लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा की टीम ने जनपद का भ्रमण किया। इस दौरान डायरेक्टर कॉमर्शियल अजय अग्रवाल, मुख्य अभियंता आरएस गौतम, आरएन गुप्ता, एक्सईएन अभिषेक सिंह, रंजीत जायसवाल व एई राहुल वर्मा ने शहर के गोला बाजार क्षेत्र में उपभोक्ताओं से संवाद किया और उन्हें स्मार्ट मीटर के फायदे बताए। टीम के अधिकारियों ने कहा कि स्मार्ट मीटर से गलत बिल से छुटकारा मिलेगा। मोबाइल एप के माध्यम से शिकायत करने की सुविधा मिलेगी। घर बैठे बिल रिचार्ज करने की सुविधा मिलेगी और लाइनों से छुटकारा मिलेगा। कहा कि स्मार्ट मीटर से मैन्युअल मीटर रीडिंग से छुटकारा मिलेगा। एप के माध्यम से प्रति घंटे अपनी खपत चेक कर सकते हैं । इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप, एक्सईएन अनिल वर्मा, एसडीओ ध...