नोएडा, जनवरी 10 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के दूसरे चरण के तहत शनिवार को जिले में 24 से अधिक स्थानों पर शिविर लगाए गए। शिविर में बकायेदारों को योजना के लाभों की जानकारी दी जा रही है। शिविर में शनिवार को दो सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता रितेश आनंद ने बताया कि 48 हजार से अधिक बकायेदारों में से 16 हजार उपभोक्ता योजना के तहत पंजीकरण करा चुके हैं। इनसे विद्युत निगम को 37 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है। शनिवार को दो सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराया। इससे विद्युत विभाग को 15 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं बिजली चोरी के प्रकरण में अभी तक 1800 उपभोक्ता पंजीकरण करा चुके हैं। इन उपभोक्ताओं ने पांच करोड़ रुपये का राजस्व जमा किया...