जामताड़ा, मई 19 -- जामताड़ा। जामताड़ा में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गया है और स्मार्ट मीटर लगने के साथ ही समस्या उजागर होने लगी है। यह स्मार्ट मीटर लोगों की परेशानी बन गया है। जब से लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगा है तब से उनके घर में अंधेरा छा गया है। लो वोल्टेज के कारण स्मार्ट मीटर से पावर ऑटो कट हो जाती है। जिससे घर में बिजली की सप्लाई बंद हो जाती है और लोग अंधेरे में रहने को मजबूर होते हैं। अब तो इसका लोगों ने विरोध भी शुरू कर दिया है और स्मार्ट मीटर लगवाने से इनकार कर रहे हैं। कारण बताया जा रहा है की सिंगल फेज लाइन होने की वजह से लो वोल्टेज के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। जामताड़ा शहरी क्षेत्र के सहाना मोहल्ले में मिडिल स्कूल के समीप कई घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया है। जब से उन घरों में स्मार्ट मीटर लगा है तब से लोग बिजली क...