कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता बिजली बिल राहत योजना उपभोक्ताओं को बड़े संकट से निजात दिलाएगी। जिले के एक लाख 45 हजार 408 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर विभाग का 566 करोड़ बकाया है। अब इन उपभोक्ताओं से योजना के तहत ब्याज नहीं वसूला जाएगा। इनका 285 करोड़ ब्याज विभाग माफ करेगा। साथ ही मूलधन में भी 25 फीसदी की राहत विभाग देगा। एक दिसंबर से बिजली बिल राहत योजना शुरू होने जा रही है। योजना का बकाएदारों को बड़ा लाभ मिलेगा। बिजली विभाग के एक्सईएन राम कुमार कुशवाहा ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना बकाएदारों के लिए काफी मुफीद है। जिले के एक लाख 45 हजार 408 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर विभाग का कुल 566 करोड़ रुपया बकाया है। ये चिह्नित उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बिजली बिल राहत योजना का लाभ ले सकते हैं। एक दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है। ...