लातेहार, दिसम्बर 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने सरकार द्वारा प्रदत्त कम्बल को घर - घर जाकर ठंड से राहत पहुंचाने के लिए गरीब असहाय वृद्धों को वितरण किया । उपप्रमुख ने अब तक 30 कम्बल को गरीबों को बांट चुके हैं। उपप्रमुख श्री जायसवाल ने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय की ओर से उन्हें 40 कम्बल मुहैया कराई गई थी। उनमे से चमरडीहा, खुरा,लंका गांव में 30 कम्बल गरीबो को वितरण किया जा चुका है। शेष बचे 10 कम्बल को भी गरीबो के बीच वितरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि ऐसे बहुत गरीब असहाय हैं जिन्हें सरकारी कम्बल की बहुत जरूरत है। ठंड में उक्त गरीब कांपते हुए रात गुजारने को विवश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...