रामगढ़, जुलाई 1 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी उपप्रमुख सुमन देवी ने मंगलवार को नव प्राथमिक विद्यालय टेहराटांड का निरीक्षण की। उपप्रमुख ने निरीक्षण के बाद बताई स्कूल में कुल 27 छात्र नामांकित हैं और दो शिक्षक हैं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में केवल 17 छात्र ही उपस्थित थे। विद्यालय में छात्रों को दी जाने वाली मध्याह्न भोजन मानकों के अनुरूप नहीं दिया जाता है। मध्याह्न भोजन में सरकार दिशा निर्देशों पालन नहीं किया जाता है। इस अवसर पर बसंती देवी, उपमुखिया शकुंतला देवी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...