अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर सैयद एकेडमी में खयाबान-ए-अदब अलीगढ़ के तत्वावधान में लखनऊ के प्रख्यात फिक्शन राइटर और उपन्यासकार राजीव प्रकाश साहिर के उर्दू उपन्यास "आत्माओं के सराब" पर एक चर्चा का आयोजन किया गया। साहित्यिक आलोचकों और विद्वानों ने उपन्यास के कलात्मक और वैचारिक पहलुओं पर बोलते हुए कहा कि पाठक की रुचि आरंभ से अंत तक बनी रहती है। सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रो. शाफे किदवई, निदेशक, सर सैयद एकेडमी ने कहा कि यह एक नए अंदाज में लिखा गया उपन्यास है, जिसमें गोमती, गंगा और हाथी जैसे पात्र आधुनिक शहरी सभ्यता और विकास की खोखलापन, प्रकृति के दोहन शोषण को उजागर करते हैं। प्रो. किदवई ने कहा कि यह उपन्यास मानवीय शोषण के सभी पहलुओं को सामने लाने के कारण विशिष्ट है। प्रो. तारिक छतारी ने कहा क...