सहारनपुर, मई 29 -- नकुड़ तहसील कार्यालय में बैनामा कराने के बाद कम स्टांप का नोटिस मिलने पर उपनिबंधक कार्यालय जानकारी लेने गए किसान व दस्तावेज लेखक ने रजिस्ट्री ऑफिस में काम करने वाले प्राइवेट कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। गुरुवार को गांव नवाजपुर निवासी किसान शाहिद ने बताया कि उसने लगभग चार माह पूर्व एक बैनामा कराया था। जिसमें जो भी स्टांप लगता था लगा दिया था। आरोप लगाया कि बुधवार को उसे एक नोटिस एआईजी स्टांप से मिला था। उसने रजिस्ट्री दफ्तर में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों से नोटिस के बारे में पूछा तो वहां मौजूद तीन प्राइवेट कर्मियों ने उसके व दस्तावेज लेखक मोनू के साथ मारपीट की। किसी तरह लोगों ने उन्हें बचाया। इस दौरान उनके के कपड़े भी फाड़े गए। पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देकर रजिस्ट्री कार्यालय मे तैनात युवकों पर कार्रवाई क...