कानपुर, मई 23 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। डीएम के पास रंगभेद की अजब-गजब शिकायत पहुंची है। इसमें दो शिक्षकों ने समाज कल्याण विभाग की उपिनदेशक पर आरोप लगाया है कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने रंगभेदी टिप्पणी की। वेतन से वसूली का संकेत किया और न मानने पर वेतन रोकने की धमकी दी। शिकायत में विस्तार से बताया गया है कि उपनिदेशक ने शिक्षक से पूछा, तुम इतने काले क्यों हो? डीएम ने जांच शुरू करा दी है। मामला समाज कल्याण विभाग से अनुदानित आनंदबाग स्थित स्कूल बीआर अंबेडकर विद्यालय के निरीक्षण का है। जहां उपनिदेशक महिमा मिश्रा ने निरीक्षण किया। इसी स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित मिश्रा ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उपनिदेशक ने निरीक्षण के दौरान मुझसे कहा कि तुम इतने काले क्यों हो? यह बात स्पष्ट तौर पर रंगभेद है। प्रधानाध्यापक अमित मिश्रा के साथ ...