बाराबंकी, मई 24 -- मसौली। उपनिदेशक पंचायती राज अभय कुमार शाही ने शुक्रवार को पंचायत भवन बड़ागांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएसी केंद्र के संचालन में लापरवाही पर नाराजगी जताई। पंचायत भवन बड़ागांव पहुंचे उपनिदेशक पंचायती राज ने सीएसी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर वर्तमान समय मे पंचायत सहायक सैय्यदा बानो की आईडी न बनी होने के कारण संचालन न होने पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सीएसी केंद्र से मिलने वाली परिवार रजिस्टर नकल कॉपी, आय जाति निवास एव खतौनी सहित समस्त प्रकार के आवेदन आनलाईन किये जाएंगे, जिसकी फीस 30 रुपये है। उपनिदेशक ने लाइब्रेरी मे पढ़ रहे बच्चो की पढ़ाई की जानकारी लेते हुए मन लगाकर पढ़ने का आशीर्वाद दिया तथा सरकारी नोकरी पाने वाले छात्र विकास से संवाद किया। इसके पश्चात वाटर ...