पूर्णिया, जुलाई 24 -- पूर्णिया। उपनिदेशक कल्याण के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पूर्णिया प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके द्वारा लोगों से अमर्यादित बातें की जा रही है जो कि एक पदाधिकारी के लिए शोभनीय नहीं है। जानकारी के मुताबिक पहले भी उनकी कई शिकायत मिली थी। प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि उपनिदेशक कल्याण का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दो दिनों के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...