हल्द्वानी, सितम्बर 1 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत उपनल कर्मचारियों ने विधायक बंशीधर भगत के आश्वासन पर सोमवार को कार्य बहिष्कार वापस ले लिया। कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से बीती चार अगस्त से सुबह तीन घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे थे। कर्मियों ने एक हफ्ते में वेतन मिलने के विधायक के वादे पर उनका आभार भी जताया। कर्मचारियों ने रामपुर रोड स्थित रुद्राक्षी बैंक्वेट हाल में विधायक बंशीधर भगत का आभार कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में विधायक भगत ने कहा कि उपनल कर्मचारी हमारी स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। उनकी समस्याओं का समाधान कराना हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से हमने इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं और जल्द ही कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...