सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- सुरसंड,एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को सुरसंड प्रखंड क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने व्यापक फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में सीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता, सर्किल इंस्पेक्टर परशुराम सिंह, एसएसबी के जवान तथा थाना के सभी पुलिसकर्मी शामिल रहे। फ्लैग मार्च की शुरुआत नगर पंचायत सुरसंड क्षेत्र से हुई, जो कुम्मा, मरुकी, परसा सहित कई संवेदनशील गांवों से होकर गुजरी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की तथा यह संदेश दिया कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अफवाह या भय का माहौल न फैलाएं। अधिकारीयों ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर सख्त निगरानी रखी जा रही है और क...