कटिहार, सितम्बर 6 -- समेली, एक संवाददाता। पोठिया थाना क्षेत्र के पश्चिम चांदपुर पंचायत के रामनगर बहियार में गुरुवार की रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा एक एकड़ में लगे केला फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए बताया जा रहा है। इस संदर्भ में पोठिया निवासी पीड़ित किसान घनश्याम यादव ने पोठिया थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है। आवेदन में लिखा है कि मेरा एक एकड़ में लगा कला फसल जो 15 दिन बाद पूरी तरह बिक्री करने लायक हो जाता लेकिन गांव के ही कुछ उपद्रवी ने नष्ट कर दिया। मेरा छोटा पुत्र मनीष कुमार केला बागान के समीप ही अपने कामत पर सोया था। केला काटने का आवाज सुनकर वह छिपकर देखने लगा। उसने उसकी पहचान की है। बताते चलें कि पीड़ित किसान का 15 दिन पूर्व लगभग पचास हज़ार का केला फसल नष्ट किया गया था। उस वक्त किसी की पहच...