उत्तरकाशी, सितम्बर 20 -- नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने शनिवार को उपजिला चिकित्सालय पुरोला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से हालचाल जाना व मरीजों को फल वितरित किए और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत के बाद अध्यक्ष शाह ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है, ताकि दूरदराज़ से आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने अस्पताल परिसर में बन रहे नवनिर्मित भवन का भी जायजा लिया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी धन से बनने वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष ने इस मौके पर क्षेत्र को उपजिला चिकित्सालय की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री पु...