सुल्तानपुर, सितम्बर 9 -- गोसाईगंज। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला प्रभारी बाबा संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को जयसिंहपुर तहसील कैंप कार्यालय पर बैठक हुई। व्यापारियों ने जन समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रभात सिंह को सौंपा। एसडीएम को दिए ज्ञापन में मुंगर बाजार में जल निकासी, सुरक्षा हेतु बीट हाउस, विद्युत कटौती, बगिया चौराहा पर जल निकासी आदि समस्याओं का समाधान कराने की मांग की गई। इस दौरान तहसील संरक्षक राम विशाल यादव,प्रभारी संजय मिश्रा, बरौंसा बाजार अध्यक्ष संजय गुप्ता,अशोक कुमार वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...