बोकारो, फरवरी 15 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। तीन सौ एकड़ जमीन पर फैले खेतों में जमा पानी को फोर लेने सड़क निर्माण कंपनी की ओर से निकालने के कारण एक दर्जन से ज्यादा किसानों की उपजाऊ जमीन पर मिट्टी ओर बालू जमा हो गया जिससे किसानों की उपजाऊ जमीन बंजर हो गई है। यह मामला प्रखंड के उत्तासारा पंचायत के टकाहा गांव का है। क्या है मामला: एन जी इंफ्रास्ट्रक्चर नामक सड़क निर्माण कंपनी की ओर से भारत माला परियोजना फेज वन के तहत बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड के बांधडीह से रांची के सिकिदिरी तक फोर लेन सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क निर्माण के दौरान टकाहा मौजा में पहले सड़क निर्माण कंपनी की ओर से पानी निकासी के लिए पुलिया का निर्माण नहीं कराए जाने के कारण एक दर्जन से ज्यादा रैयतों का खेत पानी में डूब गया था जिसके कारण किसान धान का फसल नहीं लगा पाए। बत...