चंदौली, अगस्त 7 -- धीना। हिन्दुस्तान संवाद। महुंजी गांव स्थित शिवमंदिर परिसर में बुधवार को जमीन बचाओ संघर्ष समिति और भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की बैठक हुई। इसमें किसानों ने उपजाऊ जमीन अधिग्रहण किये जाने की जानकारी पर रोष जताया। कहा जान दे देंगे, लेकिन पूर्वजों की विरासत नहीं जाने देंगे। आने वाली पीढ़ी को भूखों मरने नहीं देंगे और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी नहीं होने देंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा शासन की मंशा आधा दर्जन गांवों के किसानों की 6 हजार हेक्टेयर उपजाऊ भूमि को कंपनी लगाने के नाम पर अधिग्रहण किए जाने की है। हम किसान किसी भी कीमत पर ऐसा होने नहीं देंगे। नरवन शहीदों की धरती रही है। इस क्षेत्र के किसान और नौजवान खेती और बेटी के साथ मजाक नहीं होने देंगे। इसके लिए चाहे कोई भी कुर्बानी क्यों ...