उन्नाव, अक्टूबर 15 -- उन्नाव। शहर के किशोरीखेड़ा वार्ड में सभासद पद के उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई। उपचुनाव में 44.94 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों की हार-जीत का भाग्य पेटियों में कैद किया। 17 अक्तूबर को मतगणना में जीत हार का फैसला होगा। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मतदान कराया गया। मतदान होने के बाद मतपेटियों को सदर तहसील के स्ट्रांगरूम में रखवाया गया। नगर पालिका परिषद उन्नाव में वार्ड-26 किशोरीखेड़ा सभासद सीट रिक्त चल रही थी। गत चुनाव के विजेता सभासद दिनेश कुशवाहा का मार्च में निधन हो गया था। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने रिक्त सीट पर उपचुनाव की घोषणा की थी। बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। शुरुआती समय में तो वोटिंग की रफ्तार सही रही। लेकिन दोपहर बाद धीरे-धीरे चारों बूथों पर सन्नाटा पसर गया। श...