पूर्णिया, जुलाई 9 -- रूपौली, एक संवाददाता। पंचायत उप निर्वाचन 2025 के तहत प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 में रिक्त पंचायत समिति सदस्य पद के उपचुनाव को लेकर आज वोट डाला जाएगा। मतदान सामग्री लेकर मतदान कर्मी बूथ पर पहुंच गए हैं। उपचुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्भीक और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। उपचुनाव में चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। क्षेत्र संख्या 13 में कुल वोटरों की संख्या 3326 है,जिनमें पुरुष 1736 और 1590 महिला मतदाता है। जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को लेकर आठ मतदान केंद्र बनाया गया है। निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ अरविंद कुमार ने बताया कि मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं...