लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में इंडियन सोसाइटी फॉर वेटेरनरी सर्जरी (यूपी चैप्टर), बायोबैंक इंडिया फाउंडेशन कैंसर केयर व वन हेल्थ इंडिया आर्गेनाइजेशन की ओर से ह्यूमन वेटेरनरी आंकोलॉजी एंड वन हेल्थ कांफ्रेंस उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। यहां कैंसर के अनेक पहलुओं पर चर्चा हुई। प्रतिभागियों के लिए संगीत संध्या का आयोजन किया गया। विवि कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि भारतीय संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः के पथ पर चलने की प्रेरणा देती है। आईएमएस बीएचयू के प्रो. केके पांडेय ने बायोबैंक इंडिया फाउंडेशन कैंसर केयर के बारे में जानकारी दी। डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स बीबीएयू प्रो. एस. विक्टर बाबू ने कहा कि घातक रोग कैंसर शरीर की कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है। धीरे-धीरे शरीर के अंगों को क्षतिग्रस्त कर देता, समय रहते उपचार न ...