अलीगढ़, जून 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। असाध्य रोगों से जूझते मरीज अब सिर्फ दवाओं पर निर्भर नहीं रहेंगे, उन्हें भावनात्मक सहारा और आत्मीय वातावरण भी मिलेगा। दीनदयाल अस्पताल में शुरू हुई पैलिएटिव केयर यूनिट गंभीर मरीजों की पीड़ा को कम करने के साथ उनके जीवन को गरिमा और सुकून भी देगी। यहां मरीजों की शारीरिक पीड़ा को कम करने के साथ मानसिक तनाव को भी दूर करने की पहल की गई है। दीनदयाल अस्पताल परिसर में पैलिएटिव केयर यूनिट गंभीर और असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों को काफी राहत देगी। कैंसर, एड्स, हृदय रोग, गुर्दा रोग, ब्रेन ट्यूमर और लकवे जैसी बीमारियों से जूझते मरीजों को अब बेहतर देखभाल, परामर्श और मानसिक सहयोग एक ही स्थान पर मिलेगा। इस यूनिट में 10 बेड का विशेष वार्ड तैयार किया गया है, जहां मरीजों को भर्ती कर इलाज के साथ-साथ मानसिक और सामाजिक स...