मथुरा, अगस्त 29 -- थाना छाता के अंतर्गत शेरगढ़ चौराहा निवासी महिला दिल्ली से उपचार कराने के बाद घर आ गयी थी। बुधवार रात उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब आठ बजे यशपाल निवासी कोसीकलां ने सूचना दी उसकी बहन ज्योति (26) की ससुरालियों ने पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी है। सूचना पर उप निरीक्षक राहुल चौधरी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी की तो पता चला कि मृतका ज्योति ने करीब दो माह पूर्व फांसी लगाने का प्रयास किया था। इस पर परिजन उसे उपचार को सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली ले गये। वहां उपचार के बाद करीब पांच दिन पहले सफदरजंग अस्पताल से छ़ुट्टी मिलने पर परिजन उसे घर ले आये। महिला की तबीयत खराब चल रही थी। बुधवार को मौत ह...