सहारनपुर, मई 11 -- अंबेहटा जिला सहकारी बैंक अंबेहटा शाखा के प्रबंधक राकेश कुमार सैनी की उपचार के दौरान मौत हो गई है। वे 56 वर्ष के थे। एक सप्ताह पूर्व राकेश कुमार गांव खेड़ा अफगान से बैंक आते समय स्कूटर का टायर फटने से सड़क पर गिरकर घायल हो गए थे। घायल को सहारनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से देर शाम हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उन्हें देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां देर रात उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...