उन्नाव, जनवरी 20 -- उन्नाव। मौसम का उतारचढ़ाव लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है। ऐसे में जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित आठ मरीजों को भर्ती किया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवसिंहखेड़ा गांव निवासी 70 वर्षीय अमृत लाल लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे। सोमवार देर रात वृद्ध की हालत अचानक बिगड़ गई। जिसपर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने वृद्ध की हालत नाजुक देखकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया। जहां मंगलवार सुबह उपचार के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया। वहीं मंगलवार को बुखार, डायरिया व सांस संबंधी बीमारियों के आठ मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जिला अस्पताल के...