मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- लालगंज। क्षेत्र के गंभीरापुर गांव निवासी 38 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रविवार रात मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मध्यप्रदेश के मऊगंज भेज दिया। युवक मऊगंज में ही हुई दुर्घटना में घायल हुआ था। लालगंज थाना क्षेत्र के गंभीरापुर गांव निवासी हरिभूषण त्रिपाठी के पुत्र भोले दो दिन पहले शुक्रवार को ट्रक में बैठ कर रीवा जा रहे थे। रात के समय चालक को झपकी आने से ट्रक रोड पर खड़े एक दूसरे ट्रक में पीछे से भिड़ गया। घटना में बाएं तरफ बैठे भोले गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराके इलाज करा रहे थे। रविवार देर रात भोले की मौत हो गई, जिसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, मध्यप्रदेश के मऊगंज की पुलिस ...