रुडकी, जुलाई 28 -- लखनौता चौराहे के पास शनिवार शाम को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला सहित एक व्यक्ति घायल हो गए थे। थाना निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल बिजेंद्र सिंह, निवासी ग्राम रावली महदुद को मृत घोषित कर दिया था। इसके साथ ही रविवार देर रात को गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय महिला मगन देवी, निवासी ग्राम रावली महदुद की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मृत पड़ोसी बताए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मामले में तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...