औरंगाबाद, दिसम्बर 1 -- सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 13 वर्षीय रितेश कुमार की मौत हो गई। मृतक एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव निवासी गणेश यादव का पुत्र था। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया, जिसे नगर थाना पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजनों ने बताया कि रितेश को सर्दी, बुखार और पीलिया की शिकायत थी। सोमवार सुबह उसे पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां इलाज नहीं हुआ। इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती किया गया। परिजनों का आरोप है कि भर्ती होने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों से मिलने की कोशिश की गई, लेकिन डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे। कुछ देर बाद रितेश की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...