लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता आईएमए लखनऊ की स्टेट लेवल रिफ्रेशर कोर्स और सीएमई का आयोजन किया गया। डॉक्टरों ने ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गुर्दा, लिवर व दिल और कैंसर रोगों के बेहतर प्रबंधन और आधुनिक उपचार की नवीन जानकारी साझा की। साथ ही संक्रामक और मौसमी बीमारियों के उपचार और बचाव बताए। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने रविवार को रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में आयोजित सीएमई का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला, अध्यक्ष डॉ. सरिता सिंह, साइंटिफिक कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जेडी रावत, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनीता मित्तल, डॉ. मनोज कुमार अस्थाना ने कहा कि ऐसे आयोजनों से डॉक्टरों को नवीन जानकारी मिलती है। समारोह में सचिव डॉ. संजय सक्सेना, डॉ.शाश्वत विद्याधर, डॉ. आरबी सिंह, डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी व डॉ. गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिं...