काशीपुर, सितम्बर 29 -- काशीपुर। एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में इंजेक्शन लगाने गए एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आलू फार्म निवासी राजेश कुमार पुत्र राम कुंवर ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 27 सितंबर की दोपहर 12.40 बजे वह एलडी भट्ट चिकित्सालय में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए आया था। उसने अपनी बाइक अस्पताल परिसर में खड़ी की थी। इंजेक्शन लगवाने के बाद जब वह वापस आया, तो वहां बाइक नहीं थी। उसने बताया किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...