बदायूं, सितम्बर 18 -- बिल्सी। विद्युत उपखंड कार्यालय पर 19 सितंबर को विद्युत समाधान मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उपभोक्ताओं की समस्या को सुनकर त्वरित निराकरण किया जाएगा। उपखंड अधिकारी जयप्रकाश राजपूत ने बताया कि नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उपखंड कार्यालय पर मेगा कैंप आयोजित किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि इस कैंप में उपभोक्ताओं की विद्युत बिल सुधार, खराब मीटर, नए कनेक्शन एवं अन्य विद्युत संबंधी शिकायतों को सुना जाएगा। साथ ही शिविर में मौजूद विभागीय अधिकारी मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण करेंगे। उपखंड अधिकारी ने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में इस मेगा कैंप में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...