अंबेडकर नगर, जून 19 -- सद्दरपुर। विद्युत वितरण उपखंड टांडा में उपखंड अधिकारी प्रथम के रूप में वीरेन्द्र कुमार शुक्ल ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह इससे पहले उपखंड अधिकारी बसखारी के पद पर कार्यरत थे। पूर्व में उपखंड अधिकारी प्रथम रहे आनन्द कुमार मौर्य का स्थानांतरण पूर्वांचल डिस्काम में हो गया है। वीरेन्द्र शुक्ल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे और बकायेदारों पर कार्रवाई कर उनसे विद्युत मूल्य की वसूली हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...