मधेपुरा, नवम्बर 23 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड के परमानंदपुर में 11.51 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन विद्युत शक्ति उपकेंद्र का शनिवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने निरीक्षण किया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण में मानकों की अनदेखी किसी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। विद्युत शक्ति उप केंद्र में 10 एमवीए का पीटीएआर (ट्रांसफार्मर) लगेगा। उपकेन्द्र के निर्माण कार्य कार्यपालक अभियंता ईई अरविंद कुमार ने जायता लिया। उन्होंने कहा कि इस विद्युत शक्ति उपकेंद्र के बन जाने से कुमारखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग और सुपौल, अररिया, पूर्णिया जिला से सटे सीमावर्ती गांव में बिजली की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस दौरान ईई ने निर्माण ऐंसी के कर्मियों को गुणवत्ता पूर्ण काम करने की हिदायत दी। मौके जेई शंभू कुमार, सुजीत ...