देवघर, नवम्बर 28 -- मधुपुर प्रतिनिधि झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती के अवसर पर मधुपुर उपकारा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान सभी को करना चाहिए, ताकि जरूरतमंद मरीज रक्त समय पर मिल सके। मौके पर कई रक्तवीरों ने रक्तदान किया। बताया जाता है कि अनुमंडल प्रशासन, जेल प्रशासन मधुपुर और रेडक्रॉस मधुपुर ने संयुक्त रूप से ब्लड डोनेशन कैंप उपकारा में आयोजन किया था। मौके पर उपकारा अधीक्षक सुदर्शन लकड़ा, रेडक्रॉस के सचिव महेंद्र घोष, साकिब खान समेत देवघर से आए मेडिकल टीम उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...