रामगढ़, अगस्त 12 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज के निर्देशानुसार उपकारा रामगढ़ में सोमवार को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कैदियों के बीच टीबी बीमारी का संक्रमण, रोकथाम और इलाज हेतु विस्तृत जानकारियां दी गई। साथ ही कैदियों का बलगम जाँच हेतु बलगम के नमूने लिए गए। कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा केंद्र से एसटीएलएस अरविंद कुमार, एसटीएस महेंद्र कुमार, एलटी अमित कुमार, सोखी पासवान, रमेश कुमार और उपकारा चिकित्सालय के एमडी. फैज़ आलम (फार्माशिस्ट) आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...