फतेहपुर, नवम्बर 25 -- विजयीपुर। समग्र शिक्षा फतेहपुर एवं एलेम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किए गए। ब्लाक संसाधन केंद्र में लगने वाले शिविर के दौरान कस्बे के बच्चों सहित धाता, असोथर, हथगाम व ऐरायां सहित पीएमश्री विद्यालय के चिंहित छह बच्चों को ब्रेल किट, 20 को हियरिंग एड, एक को सीपी चेयर, एक को रोलेटर, दो को स्मार्ट केन, 73 टीएलम किट, तीन को ट्राई साइकिल, 25 को व्हील चेयर तथा पीएमश्री विद्यालयों में एक ब्रेल किट, चार टीएलएम किट, एक व्हील चेयर का वितरण किया। वहीं अरुण मिश्रा ने अभिभावकों को उपकरण के रखरखाव की जानकारी दी। इस मौके पर आदित्य त्रिवेदी, शिवेश त्रिपाठी, रजनीश श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, विकास कुमार, आशुतोष मिश्रा, रामदुलारे, विनोद, विजय, राहुल, रोहित, मनजीत, प्रेमनारायण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...