नोएडा, जून 21 -- नोएडा। फेज-2 थाने की पुलिस ने मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी का एक आरआरयू, चोरी करने में इस्तेमाल उपकरण, चोरी की घटना में इस्तेमाल एक कार और एक चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान जिला मेरठ के गांव डाहर निवासी उमर के रूप में हुई है। आरोपी अनपढ़ है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी शातिर किस्म का चोर है, जो एनसीआर में घूमकर गाड़ी से मोबाइल टावरों की रेकी करता है। इस दौरान पकड़े जाने पर यात्री होने का बहाना बना लेता है, ताकि किसी को शक न हो। आरोपी ऐसे मोबाइल टावरों को निशाना बनाता है, जहां सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहते हैं। उन मोबाइल टावरों से आरआरयू और कीमती उपकरण चोरी कर लेता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...